by Anu

एक ऐसा रिश्ता है

March 9, 2021 in Other

Mam दोस्ती ही तो है एक ऐसा रिश्ता है
जो जिंदगी के एक रंग में भी कई रंग दिखाता है ।
वरना बिना दोस्तों के रंगीन जिंदगी भी बेरंग सी नजर आती है ॥
Mam आपकी सच्ची दोस्ती से बढ़कर इस दुनिया में कुछ कहाँ है ।
आप जैसा एक दोस्त सच्चा है आप जैसा तो अपना सारा जहाँ है ॥
आप साथ हो मेरे तो डर किस उड़ती चिड़िया का नाम है ।
मस्त- मस्ती में बस हर दम खिलखिलाने का मेरे काम है ॥
जब हो कोई tension या किसी problem से हों परेशान ।
तब आप के साथ होने से ही हो जाता है सारी समस्या का समाधान ॥
आपकी नजरें ही कह देती हैं चल Anu इसे भी देख लेते हैं ।
और हर भी पल में यूँ ही मुस्कुराने की हिम्मत दे देते हैं ॥
जब होता है आपका साथ तो खुद में ही हिम्मत सी आ जाती है
और चेहरा घोर उदासी में भी खिलखिला कर मुस्कुरा पड़ता है ॥
आप ही तो हैं जो बिना कुछ बोले सब जान लेते हैं ।
और हर expressions को दूर से ही भाँप लेते हैं ॥
आप के साथ मिल कर हर बोझ हल्का हो जाता है । आप से मिलकर पल में ही मन को सुकून मिल जाता है ॥
दिन भर शरारत करना और रात भर उन पर खिलखिलाना ।
और पुरानी बातों का ताजा करके यूँ ही पूरा दिन बिताना
अब हो गए है आदत ॥
Mam वो अजब गजब शरारते और कई कारनामों का बबाला ।
वो शरारत की चटनी और शोर शराबे का मसाला ॥
वो code words का खेल और लोगो को चिढाना ।
और लोगो के नये नये नामों का बनाना ॥
सब वो शरारते याद आएगी…………………
वो Saturday की planing करना और अपने Group का active होना ।
वो पेड़ के नीचे खड़े होकर अपने Group में अपनी बातो पे खिलखिलाकर जोर जोर से हसँना…………
Mam मेरी सच्ची दोस्त सिर्फ आप है, सच्चा दोस्त रखने वाला संसार में सबसे धनवान है ।।
हो पूरी मन की सारी इच्छाए, मिले खुशियों का समुंदर सारा, आप दुआ मे मांगो एक खुशी, ईश्वर बरसा दे खुशियों का संसार सारा।

by Anu

Definition of Ms Anjali Attri & friendship

March 9, 2021 in Other

दोस्त और उसकी दोस्ती’ शब्द कितना प्यारा है आप अक्सर Friendship Poem सुनते होंगे या फिर लिखते होंगे या अपने खास दोस्त के लिए गुनगुनाते होंगे |
तो आज Anu Mehta आपके लिए लेकर आई है एक बहुत सी प्यारी Poems on Friendship in Hindi जो आप आपके ख़ास करीबी , प्यारे दोस्त को सुना सकते हो………. हमारे ज़िंदगी में बहुत से दोस्त होते है किन्तु उन मे से कुछ दोस्त हमारे लिए बहुत खास होते है| अगर आपका कोई Best friend है जिसको कुछ खास एहसास देना हो तो आप हमारी इस Best Friend Poem उसे सुना सकते हो |
तो आप हमारी Friendship Poems इस पोस्ट में पढ़िए और अपने दोस्ती के रिश्ते को खास कर दीजिये हम यह आपके लिए सुन्दर सी Poem Anu आपके लिए लेकर आई है इस आर्टिकल को आप सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं और दोस्तों के साथ न सिर्फ अपनी सुनहरी और मीठी यादों को ताजा कर सकते हैं, बल्कि अपनी भावनाओं को भी Expose कर सकते हैं।
Definition of Ms Anjali Attri & friendship
मुश्किल वक़्त में, जो हरदम साथ देती है। वो है Ms Anjali Attri,
जो मुसीबत में गिरते को थाम लेती है। वो है Ms Anjali Attri,
चाहे कितने भी गम हो, हँस के बाँट लेती है। वो है Ms Anjali Attri,
पतवार बन जीवन की, नैया को पार करा देती है। वो है Ms Anjali Attri,

सच्चाई की राह दिखाकर, बुराइयों से बचा लेती है। वो है Ms Anjali Attri,
Ms Anjali Attri वो दीपक है जो, अंधेरे रास्ते में रौशनी दिखाती है.
Ms Anjali Attri वो फूल है, जो हमारी दोस्ती को ख़ुशबू से महका देती है।
Ms Anjali Attri जीवन में नई खुशियाँ देकर, उसे जन्नत बना देती है।

Ms Anjali Attri वो अहसास है, जो बारिश में भी आंसुओं को पहचान लेती है।
इस मुश्किल भरे जीवन में हिम्मत देकर, मुझे सबसे खास बना देती है।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |
– February 15, 2021
Email ThisBlogThis!Share to TwitterShare to FacebookShare to Pinterest
Labels: Anjali Attri, Anu Mehta’s Dairy, dost, insecure Feel

by Anu

ऑफिस(Office) की दुनिया

March 9, 2021 in Other

ऑफिस(Office) की दुनिया
आओ सुनाऊं आपको बीते हुए पलों की,
कुछ खट्टी, कुछ मीठी दास्तां,
कुछ मेरी, कुछ आपकी बात करते है,
चलो कुछ बीते हुए लम्हे याद करते है।
Office में बिताए पलों को याद करते है,
जब हम आए थे यहां तो ये एक गुमनाम पहेली थी,
ना जाने क्यों मन नहीं लगता था ,
हर दिन यहां से भाग जाने को दिल करता था। धीरे-धीरे नए-नए दोस्त बने, कुछ अच्छे मिले, तो कुछ खडूस मिले, किसी को समझ पाना मुश्किल था, तो किसी को जानना बहुत आसान था. लेकिन Maximum कुछ लोग दिल के अच्छे मिले। फिर कुछ लोग सामने आते ही मासूम बन जाते, और कुछ लोग ignore करने में और कुछ लोग बात करने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते। कुछ लोग अपने – अपने कार्यालय में जाने के लिए दौड़ ऐसे लगाते,
लगता है जैसे सारा काम वो ही करेंगे…
कुछ लोग बाते करने के साथ साथ काम भी कर लेते,
रविवार से पहले शनिवार को सभी रग- बिरगे बन कर आते, सबके मन में लड्डू फूटा करते, कौन ज्यादा सुंदर लगता मन में ये भावना रखते,

फिर रविवार की शाम को, सोमवार के बारे में सोच के सबके दिल टूटा करते।
क्योंकि सोमवार वाले दिन आने का मन नही करता……
पहले ना जाने क्यों Office आने से डरते,
और अब ना जाने क्यों यहां से जाने का दिल नहीं करता।
पहले हम office में Time Pass लिए आते और अब बात ही निराली है।
जब आए थे यहाँ तब दिल डरा – डरा सा था और मुंह सूजा हुआ था,
अब यहाँ कोई डर नहीं है लेकिन चेहरे पर मुस्कान है और दिल में बदले की भावना,
जिन के बल पर उड़ना सिखा अब उनको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे,
कुछ को लोगो के साथ Partiality होती है ये ऑफिस की दुनिया है जनाब यहाँ पे ऐसा ही होता आया है
कुछ लोग कुछ नया सिखने आये है तो कुछ लोग दो बक्त की रोटी के लिए और कुछ टाइम पास करने के लिए आये है
कुछ नए रास्ते खोजने के लिए, कुछ नया कर दिखाने के लिए, कुछ मंजिलों को अपना बनाने के लिए,
कुछ थोड़े से नादान कुछ थोड़े से समझदार, कुछ मिल बांट कर जो खुशियां मनाते थे, सबका प्यार भरा साथ,
वो साथ बिताए हुए पल, कुछ खट्टी मीठी सी यादें ही रह जाएगी…………..
कुछ ऐसा ही है ऑफिस की ये दुनिया………..

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |

by Anu

साइको इंसान (Psycho Person)

March 9, 2021 in Poetry on Picture Contest

हमारे जीवन में एक दोस्त बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। एक दोस्त आपकी जिंदगी को खूबसूरत बना सकता है। हमारी जिंदगी हमारी बचपन कि संगत पर काफी हद तक depend होती है। बचपन में हम जिस तरह के दोस्त बनांते है या जिस तरह के दोस्तों के साथ रहते है हमे वैसी ही आदत हो जाती है।
अगर आपको लाइफ में एक अच्छा और सच्चा दोस्त मिल जाये तो आपकी लाइफ ही अलग होगी। एक अच्छा दोस्त हमारा हर मुसीबत में साथ देता है और बुरा दोस्त सिर्फ अच्छे वक़्त में हमारे साथ रहता है………….
मेरा दोस्त, जो मुझे अच्छे से जानता था,
पर लोगो का कहना है एक लड़का लड़की एक अच्छे दोस्त नहीं हो सकते है या फिर लोगो को हमारी दोस्ती खलती होगी………
एक साइको इंसान (Psycho Person) जिससे बात करना और उसका behaviour मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था, उसको लड़कियों से या फिर ये बोलू की उसको बात करने का तरीका, कब क्या, किसके सामने क्या कितनी बात करनी होती है वो कुछ नहीं जानता था……
हम साथ में एक ही ऑफिस में काम करते थे, पर हमारे विभाग अलग अलग थे, हम एक साथ में काम नहीं करते थे, ना ही दिन में साथ में खाना नहीं खाते थे, पर जब भी हमारी बात होती थी तो हम दोनों लड़ते रहते थे…..
दिन भर वो मेरी डांट खाता और मेरी बात सुन -2 कर कई – कई दिन निकाल देता था…,
वो मेरे गुस्से को भी झेल जाता था, मेरी ख़ामोशी से मेरे नाराज़ होने का अंदाज़ा लगा लेता था,
कभी-कभी वो मुझ से सामने से आकर मेरे से अच्छे से बात ना करने का कारण मांगा था और मैं उसे रूखेपन से बात करके भगा देती थी….. एक दो साल तक ऐसे ही चलता रहा वो मेरे से कारण मांगता रहा और उसे रूखेपन से बात करती रही…..`
वो उन लोगो मे से है, जो दुनियाँ की भीड़ मैं भी मुझे ढूंढ लेता था,
वो उन लोगो मे से नही है, जो मुंह में राम बगल में छुरा धरते..
उसके दोस्त उसे मेरे नाम से चिढाते भी थे, पर वो मुस्कुरा कर उन सब से पीछा छुड़ा लेता था, ज्यादा हदें पार होने पर वो मेरे लिए लड़ भी जाता था…….
जब मैं रो भी देती थी और मेरा मूंड ठीक करने के लिए, वो कभी-कभी अपने रिश्तेदारों की कहानिया भी सुनाता था…….,
तो कभी कभी बोलता था तू मेरे लिए एक लड़की भी नहीं ढूंढ सकती, किसी को मेरी सेहली बना दे आदि बकवास बातें करता था और कभी-2 बोलता था तेरे सिवा मेरा है ही कौन यहाँ, उसकी बेवकूफियां मुझे मुश्किल मैं डाल देती है, Light ले यार , कहकर सब टालता है, ये लाइन बोलकर मक्खन भी बहुत लगाता……
पता क्यों ????
क्योंकि उसको 11.00 बजे की चाय पीनी होती थी……..
उसमे बहुत कमिया थी, वो नादान था, मैंने उसको उसकी गलतियां और कमियां बताया करती थी, वो अपनी कमियों और गलतियों को सुधरता था
मैंने उसको बोला अगर तुम मेरे से बात करना चाहते हो तो अच्छे से मेरे से रेस्पेक्टफ़ुल्ली (Respectfully) बात किया कर… पर उसके कान तक आज तक जूं नहीं रेंगी.. आज भी हमारी बात होती है तो वो तू – तड़ाक में ही बात करता है, पर वो पहले जैसा नहीं है सब से अच्छे से और सम्मान से (Respectfully),किसी से फालतू बात नहीं करता है…….
रुको- रुको अभी उसकी Story खत्म नहीं हुए है
अभी उसकी अच्छाई और बुराई की बात हुई है, वो कौन है उसका नाम क्या है ये तो बताना बाकि है वो साइको इंसान /पागल लड़का उसका नाम Ketan Sharma है, अब हम दोनों एक ऑफिस(Office) में काम नहीं करते पर फ़ोन पे कभी कभी बात होती है वे one Month में एक/ दो बार….. पर वो आज भी मुझे आप बोल कर बात नहीं करते सिर्फ तू बोल कर बात करता है कोई बात नहीं बाकि वो सब से अच्छे से बात करता है बस वो अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें………… bye Cu tata
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |
https://anumehta2019.blogspot.com/2021/02/psycho-person.html

by Anu

Happy International Women’s Day

March 9, 2021 in Poetry on Picture Contest

Happy International Women’s Day नारी हर घर की शान होती हैं, आज के युग में तो नारी घर के साथ साथ सभी क्षेत्रों में अपना स्थान बना चुकी हैं। महिला समाज एवं परिवार का मुख्य आधार होती हैं। महिलाएं समाज को सभ्य बनाने से लेकर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आज महिलाओं ने खुद को हर क्षेत्र में साबित किया है।
इंसान के वजूद के लिए आसमान का होना बेहद ज़रूरी है, इसी से हमें बारिश मिलती है और इसी से हमें धूप भी मिलती है। किसी ने आसमान की ऊंचाई से अपने ज़ज़्बे को मापा है तो किसी ने आसमान में ख़ुदा को ढ़ूंढ़ने की कोशिश की है लेकिन यह हमेशा ही मानवीय-जिज्ञासा का विषय रहा है।
हैलो, (Heloo /Hi ) मैं हूँ अनु मेहता । मैं आज आपके सामने एक बहुत मेहनती और बहादुर और हिम्मती लड़की के बारे में बताना चाहती हूँ “Women’s Day Mam” कविता को पूरा पढ़े….
आईये पढ़ते है. कुछ ऐसे ही मेहनती और निडर शेरो के बारे में परिचय करवाती हूँ.. जिन्होंने ये साबित कर दिया है लड़किया लड़को से 100 क्या 1000 कदम आगे है जो आसमां की इन्हीं खूबियों को अपने में समेटे हुए हैं…….
वहीं आइए जानते हैं महिलाओं के महत्व को समझाने वाली महिला दिवस पर कुछ प्रेरणात्मक कविताओं – Woman के बारे में महिला दिवस पर कुछ कविताएँ – Women’s Day Poem in Hindi है।
दिलों में बस जाए तो महोब्बत है वो,
कभी पत्नी-धर्म तो कभी बहू का कर्तव्य निभाती है वो,
कभी बहिन तो कभी ममता की मूरत है वो,
उनके आँचल में हैं से चाँद सितारे,
कभी सहेली बन कर हर दर्द -ग़म को छुपा लेते सीने में,
सब्र की मिसाल, हर रिश्ते की ताकत है वो,
कौन कहता हैं कि वो कमज़ोर है।
आज भी उनके हाथ में अपने घर को चलाने की डोर होती है।
वो तो दफ्तर भी जाते हैं, और अपने घर परिवार को भी संभालते हैं।
हौंसले और हिम्मत की पहचान है वो,
अपने हौसले से तक़दीर को बदलने की ताकत रखते है वो,
वो और कोई नहीं मेरी प्यारी Mam है वो,

by Anu

ओ मेरे हमसफर

August 16, 2019 in हिन्दी-उर्दू कविता

मेरे हमसफर जो साथ हो मेरे जिंदगी भर के लिए,

कभी दुःख में, कभी सुख में हमेशा साथ रहे मेरे,

एक दुसरे का साथ हो तो अच्छा या बुरा वक्त भी गुजर जायेगा..

पर कोई ऐसा हो अपना, जो कभी ना बदले जिंदगी में,

चाहे जैसा भी हो सफर..

ओ मेरे हमसफर हमेशा मेरे साथ रहना जिंदगी-भर,

चाहे मुझ से प्यार करो या ना करो पर मेरी माँ की हमेशा इज्जत करना,

और मेरे परिवार से बहुत प्यार करना.

तुम मुझे अपनाये या ना अपनाये मेरी शरारतो और नखरे के संग,

पर मेरे साथ हमेशा खड़े रहना हर पल,

तुम हंस पडना मेरी नादानियो पर,

जो समझाये मुझे प्यार से मेरी गुस्ताखियो पर,

अपना समझें मेरे हर नूकस और खूबी को,

चाहे जैसी हो हरकते मेरी,

मेरा साथ निभाये उमरभर..

एक हमसफर, एक हमसफर

एक हमसफर, एक हमसफर!

जिंदगी के पन्ने लिखते लिखते, आयेगा एक मुकाम ऐसा भी,

के अब थक चुकी होगी मैं भी..

अब ना ज्यादा पन्ने बचे होंगे,

ना हाथो मे कलम पकडने की ताकत,

उस वक्त भी जो बने रहे मेरी लाठी,

जो बने रहे मेरा जीवनसाथी..

एक हमसफर, एक हमसफर!

एक हमसफर, एक हमसफर!

जो हंस पडे मेरे सुरखींयो भरे चेहरे को देख कर,

जो सुकून पाये मेरे थरथराते हाथ देखकर,

चाहे जैसे भी हो हालत मेरी,

वो चाहे मुझे हद से बढकर,

जो साथ निभायेगा मेरा जिंदगी भर..

एक हमसफर, एक हमसफर!

by Anu

कौन है ये Guguu?

August 16, 2019 in हिन्दी-उर्दू कविता

कौन है ये Guguu

मेरे हर सवाल का

जवाब है Guguu,

मेरे दिल की धड़कन

की आवाज है Guguu,

मैं लहर हूँ तो दरिया है Guguu,

अब पूछने की गलती मत करना,

कौन है ये Guguu ?

मेरे जीने की वजह है Guguu,

मेरे चहरे पर झलती ख़ुशी है Guguu,

मेरी शायरी का राज है Guguu,

मेरी मुहं से निकले हर लफ्ज का मतलब है Guguu,

मेरे हर प्रयास का नतीजा है Guguu,

क्या अब भी पूछोगे कि कौन है ये Guguu?

by Anu

“मोहब्बत हो गई”

August 16, 2019 in हिन्दी-उर्दू कविता

मुझे उनसे बहुत मोहब्बत हो गई,

अरे ये क्या कयामत हो गई,

रातों की नींदें उड़ गई,

दिन का चैन खो गया,

मेरे दिल की तारें उनके दिल से जुड़ गई,

हर रोज मेरी आंखे उनकी राह देखती है,

और मन मे हर रोज एक नई किरण बनती है

खुदा भी एक बार महरबानी हो जाए,

और कबूल कर ले मेरी ये पुकार तो

खुल जायेंगा अपने ये नसीब

जब होंगे मेरा Gugu मेरे करीब………….

New Report

Close