जीवनदायनी वसुंधरा

April 21, 2021 in Poetry on Picture Contest

तू ममतामयी तू जगजननी रहे आँचल तेरा हरा-भरा l
तू पालक है प्राणी मात्र की, हे जीवनदायनी वसुंधरा l
यह रज जो तेरे दामन की, लगती है शीतल चंदन सी,
तू उपासना की पाक ज्योति, तू पावन आरती-वंदन सी ,
तू माँ की ममता सी कोमल तू चाँद-सूरज सी मर्यादित,
तू चेतना की अभिप्राय, कोटि जीवन तुझ पर आश्रित,
तेरा ही ममता का ऋणी है इस सृष्टि का कतरा-कतरा l
तू पालक है प्राणी मात्र की, हे जीवनदायनी वसुंधरा l

हे रावण

October 22, 2020 in Poetry on Picture Contest

हर दौर में अधर्म का प्रारम्भ एक नव-चरण होता रहा l
हर एक युग में “हे रावण” तेरा नव-अवतरण होता रहा l
हर बार अग्नि परीक्षाओं से गुजरी सीता सती सी नरियाँ ,
किसी न किसी रूप में औरत का यूँ अपहरण होता रहा l आखों पर पट्टी बांधकर इन्साफ तो तख़्त पर बैठा रहा ,
भरी सभा में किसी पंचाली का यूँ चीर-हरण होता रहा l
हर दौर में भरोसा तोड़कर पीठ में हैं खँजर उतारे गए ,
हर घर में कोई तो घर का भेदी वभीषण होता रहा l
पाप कितना बलवान हो पर यह बात बिल्कुल सत्य है ,
हर एक युग में राम से ही पराजित यह रावण होता रहा l

तेरे असूल थे या बदलते दौर थे

November 12, 2019 in ग़ज़ल

तेरे असूल थे या फिर वो बदलते दौर थे .
मेरे लिए जो और थे गैरों के लिए जो और थे .
जिनको उठाने के लिए मिली मुझे सजा ए मौत ,
आज कहती हैं अदालतें मुद्दे वो काबिल ए गौर थे .
मेरे लिए ही थीं वो क्या मर्यादाओं की दुहाइयाँ ,
जिनके लिए हया छोड़ दी वो कौन से चितचोर थे .
कुछ भी कहो पर”राज़”यह अब हो रहा है आम यूँ ,
कोई दोष न इस तूफां का था घर गरीबों के कमजोर थे .

New Report

Close