मुझसे मेरी मंजिल ना पूछो

March 31, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

मुझसे मेरी मंजिल ना पूछो

पागलपन कबका छोड़ दिया

हाल क्यो हुआ बेहाल ना पूछो

आँखों में जीना था छोड़ दिया

                                              ….. यूई

देखा जो मंजिलों का असली चेहरा

March 31, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

देखा जो मंजिलों का असली चेहरा

तबसे मंजिलों को ही दफना बैठे

                                 ….. यूई

 

कह्ते रहे लोग इश्क होता है अंधा

March 31, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

हसीन सूरत की देखकर असली सीरत

अपनी नजरों से ही शिकायत कर बैठे

कह्ते रहे लोग इश्क होता है अंधा

हम बहरे हो ख़ुद ही अन्धे हो बैठे

                       

                                   ….. यूई

पाकर मंजिलों को ही मंजिलों की फितरत जानी

March 31, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

पाकर मंजिलों को ही मंजिलों की फितरत जानी

फिर ना कभी मंज़िलो को पाने की हसरत जानी

                                              ….. यूई

दीवानगी रास्तों से कुछ यूँ बड़ी

March 31, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

दीवानगी रास्तों से कुछ यूँ बड़ी

मंजिलों की चाह ही कहीं छूट गई

                       

                                ….. यूई

मंज़िल का कुछ पता नही

March 31, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

मंज़िल का कुछ पता नही

कह्ता है मैँ तो मुसाफिर हूँ

मैं भटका नही हूँ ख़ुद की राह से

मैँ तो उसकी राह् का मुसाफिर हुँ

                              ….. यूई

सफर में खो जाओगे भूल कर मंज़िल

March 31, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

जरूरी नही के हर सफर की हो मंज़िल

बिन मंज़िल भी कभी चल कर देखो

सफर में खो जाओगे भूल कर मंज़िल

पल पल ज़िन्दगी खुशी में जीकर देखो

                              ….. यूई

मंजिलों के बिना भी चलना सीखो

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

मंजिलों के बिना भी चलना सीखो
ज़िन्दगी में कभी यूँही जीकर देखो

…… यूई

हर फुल की रूह भी फुल

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

हर फुल की रूह भी फुल
होता नही यह इंसानो में

…… यूई

सुंदर सूरत में सीरत सुंदर

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

सुंदर सूरत में सीरत सुंदर
कैसे तुमने यह सोच लिया

…… यूई

चाहते हो जाएगी सारी पूरी

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

चाहते हो जाएगी सारी पूरी
यह जीवन में नही ज़रूरी

…… यूई

मंज़िल ना आसान मिलेगी

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

फुल ना हर डगर मिलेंगे
मंज़िल ना आसान मिलेगी
…… यूई

वापसी की राह याद तुम रखना

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

वापसी की राह याद तुम रखना
कोई है प्यासा याद तुम रखना

…… यूई

दूर की राह पकड़ गए हो

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

अकेले ही सफर पे निकल गए हो
अबके दूर की राह पकड़ गए हो

…… यूई

राहें तन्हा

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

खाली अरमान ज़िन्दगी तन्हा
खाली सड़कें राहें तन्हा

…… यूई

सूनी आँखें पथरीली आँखें

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

सूनी आँखें पथरीली आँखें
सूनी राहें पथरीली राहें

…… यूई

मन सहला लिया है

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

ख़ुद से ख़ुद को बहला लिया है
यादों में तेरी मन सहला लिया है

…… यूई

ज़िन्दा मोहे दफना गया है

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

सुनापन मोहे अपना गया है
ज़िन्दा मोहे दफना गया है

…… यूई

मोहे अकेला छोड़ गए हो

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

मोहे अकेला छोड़ गए हो
किसके सहारे छोड़ गए हो
…… यूई

जो तोहे घर की ना थारी

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

कौनसे देश तूने उडारी मारी
जो तोहे घर की ना थारी
…… यूई

शाम ढली है अब तो आ जा

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

शाम ढली है अब तो आ जा
या मुझको अपने संग ही ले जा

…… यूई

कैसी तूने उडारी मारी

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

कैसी तूने उडारी मारी
मेरी फिर थाह ना मारी

.     ….. यूई

मेरे माही अब तूँ भी आ जा

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

रात ढली सब लौट आए हैं
मेरे माही अब तूँ भी आ जा

…… यूई

उड़ते पंछी लौट आए हैं

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

उड़ते पंछी लौट आए हैं
शाम ढली लौट आए हैं

…… यूई

मेरे मन की रज़ा

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

मेरे मन की रज़ा जो तूँ समझ जाएगा
दिल में मेरे जगह तूँ अपनी बना जाएगा

…… यूई

तूँ अपना जाएगा

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

मेरी डगर मन से तूँ अपना जाएगा
पा मुझको हर हाल में तूँ जाएगा

…… यूई

रिश्ते सब रंग के देख् लिए

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

रिश्ते सब रंग के देख् लिए
अ‍ब पानी की दोस्ती रास आई
…… यूई

आपके आँचल ने समेटा है हमको

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

जब भी अंधेरों ने लूटा है हमको
आपके आँचल ने समेटा है हमको

…… यूई

अंधेरों ने निभायी दोस्ती हमसे

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

अंधेरों ने निभायी दोस्ती हमसे
उजालो से कही ज़्यादा हम्से

…… यूई

दी है पनाह आगोश में अपनी

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

ना जाने कितने टूटे दिलो को
दी है पनाह आगोश में अपनी

…… यूई

तुम तो शायद बेवफ़ा ना थे

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

क्यों भटक गए अकेले राह् में
तुम तो शायद बेवफ़ा ना थे

…… यूई

उजालो से दोस्ती ना हुई

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

अंधेरों सी हमें नफरत ना थी
हाँ उजालो से दोस्ती ना हुई

…… यूई

वफाए लेती है सबक वफ़ा का हमसे

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

वफाए लेती है सबक वफ़ा का हमसे
क्या वफ़ा का सबक तुम सिखाओगे

…… यूई

जलाते हो तुम

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

ख़ुद से ही नजर चुराते हो तुम
ख़ुद को ख़ुद ही जलाते हो तुम

…… यूई

अंधेरों ने नही लूटा हमको

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

अंधेरों ने नही लूटा हमको
उजालो नी ही आग लगाई है

…… यूई

लोग अंधेरी राहो में गिरते हैं

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

लोग अंधेरी राहो में गिरते हैं
हमने उजालो में ठोकर खाई है

…… यूई

अंधेरों के अब संग

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

दिन के उजालो ने दिखाए वोह रंग
भा गए मोहे अंधेरों के अब संग

…… यूई

अब मोहे डर ना लगे

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

अंधेरों से अब मोहे डर ना लगे
जबसे तेरे प्यार की टूटे धागे

…… यूई

तेरी तसवीर जिस मन संग पूरी उतरी

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

तेरी तसवीर जिस मन संग पूरी उतरी
नैया उसकी भाव सागर पर फिर उतरी

…… यूई

ख़ुद का जीवन पर लगाया

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

राम नाम जिसने भी धियाया
उसने ख़ुद का जीवन पर लगाया

…… यूई

तोहे जीवन चाह दिखाएगा

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

राम नाम राह् दिखाएगा
तोहे जीवन चाह दिखाएगा

…… यूई

शक्ति है वोह सबसे महान

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

नाम राम यू ही नही बलवान
शक्ति है वोह सबसे महान

.                                …. यूई

भक्ति भाव से नाम धियाया

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

मीरा ने यू भक्ति भाव से नाम धियाया
ख़ुद भगवान को भी गद गद कर पाया

….. यूई

उसको पूरा पाया

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

मीरा ने यू प्यार निभाया
तभी तो उसको पूरा पाया

….. यूई

मैं तेरी भी प्यासी

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

यूँ मीरा है क्रिशन नाम की प्यासी
बस कुछ यूँ ही हू मैं तेरी भी प्यासी

……. यूई

प्रीत तोरी मोहे ऐसी भाई

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

प्रीत तोरी मोहे ऐसी भाई
इसने जीवन नैया पर लगाई

……. यूई

अपने ग़रूर से

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

तौबा मेरी तौबा
अपने ग़रूर से अब मेरी तौबा

……. यूई

इश्क से ही अब मेरी तौबा

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

तौबा मेरी तौबा
इश्क से ही अब मेरी तौबा

……. यूई

जिंदा तो अभी ही हुए हैं

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

जिंदा तो अभी ही हुए हैं
जबसे तुम्हे जान गए है

……. यूई

बचपन के दोस्त और दोस्ती

March 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

भूलाएँ भी ना कभी है भूलती
बचपन के दोस्त और दोस्ती
ज़िन्दगी थी जिनमें ख़ुद हँसती

……. यूई

New Report

Close