ग़म

October 29, 2020 in Other

है गम नहीं कि,
खर्च हो रहा हूँ,
जिंदगी के सारे,
मर्ज ढ़ो रहा हूँ,
ज़रा मुगालते
में था अब तक।
अब सिर्फ अपने,
सपने जी रहा हूँ.

भारतीय सैनिक

August 12, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

लिखने को आज क्या है,
मन तो आज उदास है,
तेरी खामोशियों का एहसास है,
तू है बड़ा,हिम्मतवाला,
सीमाओं का है तू रखवाला,
देश उड़ने को तैयार है,
तेरे हाथ में परवाज है।
देशप्रेम की बात है,
आंखों में तेरे आस है,
तिरंगे का मान है,
तू देश का अभिमान है।
तेरी जो ललकार है,
युद्ध का शंखनाद है,
तेरा जो तेज है,
दुश्मन फिर बेहोश है,
माँ भारती का सपूत है,
तू युद्ध का शूरवीर है।

खूबसूरत

July 21, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

वो रातें मुझे पसंद है,
वो बातें मुझे पसंद है,
तेरी मुहब्बत की हर,
यादें मुझे पसंद है।
चाँदनी रातों में तेरा,
खूबसूरत दमकता चेहरा,
इन आँखों को बड़ा पसंद है।
बारिश कि बूँदों के बीच,
तेरा,यूँ भीगते जाना,
तेरी हर मुलाकात
यूॅ मुझे पसंद है।
हर एक तस्वीर में तेरी,
ये खूबसूरत आँखे
मुझे,पसंद हैं ।
चेहरे पर गिरती लटों को,
यूँ हाथों से फेरना,
भी मुझे पसंद है,
मुहब्बत की बातों पर,
तेरा यूँ मुस्कुराना
मुझे पसंद है.
बातों का तेरी,हर लहजा,
मुझे पसंद है.

Amitabh

July 12, 2020 in शेर-ओ-शायरी

लिबास बदलकर,
किरदार बदल देता है,
वो महानायक है,
रोज नया इतिहास,
रच देता है।

बारिश

July 12, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

मौसम ए साजिश का है,
ये मौसम बारिश का है,
किसी को इंतज़ार रहता है,
बारिश में भीगने का,
एहसास,अच्छा होता है।
हवाओं में वो सुकून होता है,
ये मुहब्बत का सुरूर होता है।
दिल ये मगरूर होता है,
आशिकों का नूर होता है,
ख्वाबों का जुनून होता है।
जब मौसम बारिश का होता है.
मन में बहार होता है,
खेत में अनाज होता है,
बारिश में जो हाल होता है,
सबको वो याद होता है।
दिल में एक सवाल होता है,
कि कैसे ये बरसात होता है।

भारत चीन तकरार

July 5, 2020 in Poetry on Picture Contest

करारा जवाब मिलेगा,
अभिनंदन अपने पास होगा
जब पाकिस्तान का बात होगा,
56″ इंच का साथ होगा,
युद्ध जब चीन से होगा,
जवानों का बलिदान होगा,
फिर भी उसका अभिमान होगा,
राजा रानी में तकरार होगा,
तब देश का बात होगा.

भारत चीन तकरार

July 5, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

करारा जवाब मिलेगा,
अभिनंदन हमारे पास होगा,
जब पाकिस्तान का बात होगा,
56″ इंच का साथ होगा,
युद्ध जब चीन से होगा,
जवानों का बलिदान होगा,
फिर भी उसका अभिमान होगा,
राजा रानी में तकरार होगा,
फिर देश का बात होगा.

New Report

Close