विष मय है आज देख परिवेश।

✍?(गीताज ) ?✍
——-$——-

विष मय है आज देख परिवेश।
आक्रोश मे घुला है सुप्त आवेश।।
कण कण मे गुस्सा
आलम मे नव क्रोध
धरती है कुम्हलाई
पल बना है अबोध
क्षण बना है विद्रोही खाके ठेस ।
आक्रोश मे घुला है सुप्त आवेश।।
नजारो मे अहम
बचनो मे फरेब
चापलूसी मे बैठा
ठाठ अकड ऐठ ऐब
घृणित मंजर काढ़े बैठा है भेष ।
आक्रोश मे घुला है सुप्त आवेश।।
मानवता है पीड़ित
इंसानियत है बुझी
मानव देख है वेबश
रीति है अनसुलझी
भाव देख रहादृश्य देख निनिंमेश।
आक्रोश मे घुला है सुप्त आवेश।।

श्याम दास महंत
घरघोडा
जिला-रायगढ(छग)
✍??????✍
(दिनांक -13-04-2018)

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

New Report

Close