जापान से बुलेट ट्रेन लाने की ज़रूरत नहीं है

जापान से बुलेट ट्रेन लाने की ज़रूरत नहीं है
बुलेट ट्रेन हम भी बना सकते हैं
और चला सकते हैं

अगर जापान से कुछ लाना ही है
तो उनकी आदतें लाई जाएँ
उनकी सांस्कृतिक सौगातें दिखाई जाएँ
उनकी कार्यसंस्कृति अपनाई जाए
वैज्ञानिक प्रवृत्रियों का आयात हो
सिर्फ जुमलों में न बात हो
सामंती आदतों पर प्रतिघात हो

उस देश से कुछ सीखा जाए
जिस देश ने युद्ध की विभीषिका को सहा
जो देश परमाणु अस्त्रों की आग में जला
फिर उठ खड़ा हुआ
विकास को मिशन बनाया
इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा किया
मेहनत और अनुशासन से
ईमानदारी के शासन से

ये पता नहीं
विश्व गुरु कौन था
पर जापान के समतामूलक समाज से कुछ सीखकर
जाति और सम्प्रदाय को जीवन से खींचकर
सामूहिकता की परिधि के भीतर
व्यक्तिगत ज़िम्मेदारियों को केंद्र में रखकर
टीम वर्क पर विश्वास करने से
पूरा भारत दौड़ेगा
आत्मविश्वास की बयार से
बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से

जहाँ तक बात पैसों की हैं
वह भी आ जाएंगे
बस भ्रष्टाचार के गटर को बंद कर दिया जाए
व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं को तनिक छोड़ दिया जाए
जब पद व्यक्ति को नहीं खा जाएगा
जो जितना ऊँचे पहुचेगा
वह उतना झुकता जाएगा
तभी देश का सही मायने में विकास होगा

हवाई ज़हाज़ भी बनेगा
बुलेट ट्रेन भी चलेगी
और देश का हर हिस्सा
हर व्यक्ति
सही में फूलेगा फलेगा ।

तेज

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

Responses

New Report

Close