मुसकुराहट
जैसे आती है धीरे से कोई आहट।
ऐसी है प्यारी आपकी मुस्कुराहट ।।
गर मिटानी हो कोई करवाहट।
काफी है आपकी एक मुस्कुराहट।।
जिंदगी में सजने को है कई सजावट।
मगर सबसे सीधी है एक मुस्कुराहट।।
जिंदगी में मिलेगा सब कुछ तुम्हे।
बस चेहरे पर होनी चाहिए मुस्कुराहट।।
Responses