प्रदूषण रहित दीवाली
पटाखे नहीं जलाना इस बार,
ये नियम अपनाना इस बार
पवन प्रदूषित हुई हिन्द की,
सांस सुलभ ना आएगी
दीवाली का पर्व दोस्तों,
बस दीपों से रौशन हो इस बार
श्री राम जी के अवध आने का स्वागत,
दीप जलाकर करना है,
मां लक्ष्मी और गणपति का पूजन,
दीपों से रौशन करना है
ना कोई बम,पटाखे फूटें
ना कोई शोर करना इस बार
*****✍️गीता
मैं नहीं जलाती..
मैं दीप और मोमबत्ती जलाती हूँ
हर ओर प्रकाश फैलाकर अंधकार मिटाती हूँ
धन्यवाद प्रज्ञा , में भी दिए और मोमबत्ती ही जलती हूं। पटाखों में रुचि नहीं है।
बहुत खूब
बहुत बहुत आभार भाई जी सादर धन्यवाद 🙏
Good morning
Thank you very much.