अभिमन्यु नहीं है

May 27, 2021 in शेर-ओ-शायरी

अभिमन्यु नहीं है मगर चक्रव्यूह वैसा है
कहते नहीं बनता जीवन ये कैसा है
खड़े हैं कुरुक्षेत्र में लड़ने के लिए
कमाना और बचाना चाहते पैसा है

कलयुग आधार है

May 27, 2021 in मुक्तक

कलयुग आधार है
मिलता सदा प्यार है
गाओ अधिकार है
मुश्किल मे संसार हैं
आत्मा का उद्धार है
जीवन का सार है
तुलसी का उपकार है
मतलब के यार है
एक ही प्रकार है
करना बेड़ा पार है
राम नाम आधार है
बड़ा ये हथियार है
मोक्ष का जो द्वार है

राम नाम गाए

May 27, 2021 in शेर-ओ-शायरी

राम चरित मानस को मन में दोहराए
मिल कर के लोग सब सीता राम गाए
कलयुग में केवल ये नाम ही आधार है
सुमिर सुमिर भव से पार उतर जाए

यथार्थ =दोहे

May 27, 2021 in Other

बिन मतलब कोई नहीं, करता देखो बात
अहंकार का संग है, बड़ी भयानक रात
2
बूढो से कोई नहीं, करता देखो बात
बात बात में हो रहे, कैसे कैसे घात
3
दुख सुख अब बांटे कहाँ, व्यस्त हुए सब लोग
अपनी राग अलापने, का लगा भारी रोग

देश का सम्मान

May 27, 2021 in Other

जीवन से भी कीमती, मात्रभूमि का मान
आपस मे लडिए नहीं, मारो मिल शैतान
2
जाति पंथ औ लिंग की, मत करिए परवाह
करते प्रेम प्रचार चल, एक जुटता की राह

राजनीति

May 27, 2021 in Other

राजनीति एक खेल है, जिसमे शकुनी चाल
सर्वाधिक प्रचलित हुई, करती मालामाल
2
राजनीति एक पर्दा है, जो ले पाप छिपाए
आंधी आती सांच की, चेहरा देय दिखाय

समरसता

May 27, 2021 in Other

जाति धर्म के भेद को, आओ जाए भूल
डिठौना एक मां भारती, ललाट भारत धूल
2
दुनिया भारत देश से, समरसता का सार
सीख सीख पहुंचा रही, इंसानो के द्वार

बदलता समय

May 27, 2021 in Other

बदलता है समय किसी को सताए नहीं
ईर्ष्या द्वेष के बीज उगाए नहीं
मिट्टी में मिल जाते हैं महल
उजाड़ कर किसी का खुद को बसाए नहीं

मिट्टी प्रदूषण

May 27, 2021 in Other

धरती में अपशिष्ट का, मिलना घातक जान
कूड़ा कचड़ा प्लास्टिक, फेको कूड़ा दान
2
मिट्टी प्रदूषण से सुनो, बीमारी कई होय
जैविक खेती से करे रक्षा अब सब कोय

ध्वनि प्रदूषण

May 27, 2021 in Other

कहते दुश्मन कान के, जग आवांछित शोर
जोर जोर से होत है, सुनिए चारो ओर
2
सोना औ सुनना हुआ बड़ा कठिन अब काम
वाहन और मशीन की ध्वनि को नहीं आराम

वायु प्रदूषण

May 27, 2021 in Other

वायु प्रदूषण बढ रहा, सुरसा मुख विकराल
हम नहिं है हनुमान सा, दुख ज्यूँ मुख हो व्याल
2
वायु देव को भी किया, मानव ने बीमार
हॉस्पिटल में ले रहे, ऑक्सिजन लगातार

कब जाओगे

May 27, 2021 in Other

मंदिर मस्जिद बंद है, पिंजडे में इंसान
गलिया लथपथ खून से, घूम रहा शैतान
2
आए हैं तो जाएगे, राजा रंक फकीर
कोरोना कब जाएगा, मिटा रहा तकदीर

लाचारी

May 27, 2021 in Other

जीवन है अनमोल पर, बीत रहा बेकार
धंधा सब चौपट हुए, मानव है लाचार
2
रोजी रोटी बंद है, बहुत दिनो से जान
अब हर वर्ग तबाह है, औ मजदूर किसान

माया

May 27, 2021 in Other

सुंदर सपना की तरह, देखा है संसार
आँख खुली कुछ भी नहीं, लीला अपरम्पार
2
दुख आकर कहते रहे, ईश्वर है सरकार
मत बनना तुम नास्तिक, लेते हैं अवतार

आज की कविताएँ

May 27, 2021 in Other

ना रस है ना छंद है, अलंकार से हीन
देखो कविता हो गयी, अब की कितना दीन
2
पाठक श्रोता दूर हैं, कवियों की भरमार
हिंदी कविता दुर्दशा, जैसे हो बीमार
3
तुलसी सूर कबीर, के जैसे दिखे न भाव
हिंदी कविता आज की, डूब रही है नाव
4
कविता का स्तर गिरा, खूब किया खिलवाड़
पाठक श्रोता ने किया, अपने बंद किवाड़

भगवान् हमारे

May 27, 2021 in शेर-ओ-शायरी

बनाए रखना हिम्मत भगवान् हमारे
आते रहे हरदम हम आपके द्वारे
भक्तो के रक्षक भगवान् आते हैं
मीरा और राधा के जैसे नहीं पुकारे

तूफान

May 27, 2021 in शेर-ओ-शायरी

आते नहीं तूफान तो कश्ती पार हो जाती
जीत जाते जंग नहीं हार हो जाती
आते रहे तूफान अब तैर जाएंगे
सोचा नहीं था दुनिया बीमार हो जाती

मास्क लगाए

May 27, 2021 in शेर-ओ-शायरी

अंधेरा बहुत है आओ दीपक जलाएं
कोरोना महामारी को मिलकर हराए
दूर रहने में ही बचेगी जान अब
बिना संकोच के हम सभी मास्क लगाए

शब्द

May 27, 2021 in शेर-ओ-शायरी

सम्हाल कर बोले शब्द वापस नहीं आएंगे
पता है आपको कितना दिल दुखाएगे
बोलो गे अगर मीठे शब्द तो
घाव भरने वाला मरहम बन जाएगे

मतलब के यार

May 27, 2021 in शेर-ओ-शायरी

मतलब कि दुनिया में मतलवी यार मिले
एक बार नहीं हर बार है मिले
दुश्मन अच्छे हैं ऎसे दोस्तो से
हम उम्मीद करते हैं उनसे सच्चा प्यार मिले

जल संरक्षण

May 27, 2021 in Other

वर्षा जल अनमोल है, सब अब करे प्रयास
नदी कूप है मांगते, सावन भादौ मास
2
बनाए घर घर सोक्पीट, जल संरक्षण होय
नैतिक जिम्मेदारियां, लेना है सब कोय
3
बिन पानी सब सून है, भर जाए जल श्रोत
कम ना हो जल भूमिगत, सब हो ओत प्रोत

अच्छा किया

May 26, 2021 in हिन्दी-उर्दू कविता

सदियों पुरानी मर्यादा तोड़ दिया
अच्छा किया
कानून को मानना छोड़ दिया
अच्छा किया
असहायों की बस्ती में बंब फोड़ दिया
अच्छा किया
अमीरों के सामने गरीब ने दम तोड़ दिया
अच्छा किया
शराब पीकर भीड़ की ओर वाहन मोड़ दिया
अच्छा किया
आतंकियों से नाता जोड लिया
अच्छा किया
पद पाने के लिए घूस एक करोड़ दिया
अच्छा किया
अच्छा किया, कहने वाले कभी अल्प संख्यक थे
मगर आज बहु संख्यक हो गए हैं

खाली हाथ

May 25, 2021 in हिन्दी-उर्दू कविता

मजदूरों के हाथ
बहुत दिनो से खाली है
दोष एक का नहीं
दो हाथों से बजती ताली है
खालीपन अभिशाप बन गया
खाली उनकी थाली है
फसल उगी थी बहुत ही सुंदर
ले गया कोई बाली है
शासन की करतूत कहे क्या
देखो कितनी काली है

संस्कृति

May 25, 2021 in Other

पराधीनता सुख नहीं, हो जाए आजाद
अभी गुलामी मानसिक, अंग्रेजो की याद
2
अंग्रेजों की रीतियां, खूब रहे अपनाय
अपनी संस्कृति देखिए, दिन दिन छुपती जाय

कर्जा

May 25, 2021 in Other

कर्जा लेने की प्रथा, बहुत बुरी है जान
कर्जा में डूबे और, तड़प तड़प दी जान
2
कर्जा ऎसा भार है, नहीं उतारा जाय
दो पल की खुशियां मिले, जीवन भर पछताय

संघर्ष

May 25, 2021 in Other

सच केवल संघर्ष ही, करता है इंसान
जिससे बनती जगत में, है उसकी पहचान
2
हार जाय फिर भी नहीं, मन से माने हार
कोशिश होनी चाहिए, जीवन मे लगातार

अपना हिंदुस्तान

May 25, 2021 in Other

मानव भाए न गंदगी, चला स्वच्छ अभियान
सबसे सुंदर बन रहा, अपना हिंदुस्तान
2
अपने हिंदुस्तान की चर्चा है चहुँ ओर
सभी क्षेत्र में बढ़ रहा, आँगे आँगे शोर

उपकार

May 25, 2021 in Other

धरती से आकाश तक, होती जय जय कार
मानव तन जो पाय कर, करता है उपकार
2
करते जो उपकार है, उनके है भगवान्
बदल नहीं सकते कभी, बदल जाय इंसान

किसान

May 25, 2021 in Other

खेतों में दिनभर करे, खून पसीना एक
मेहनत का पर्याय हैं, क्रषक काम अति नेक
2
कर्जा क्रेडिट कार्ड से, लेकर बोया धान
ऎसा पड़ा अकाल की, डूबे सभी किसान
3
खेती है उत्तम मगर, पराधीन भगवान्
खेती सुख मत मानिए, जानत सकल किसान

पुस्तक

May 25, 2021 in Other

अद्भुत और विशाल है, पुस्तक का संसार
सब कुछ मिलता है उसे, करता पुस्तक प्यार
2
ग्यानी की है आत्मा, भरा हुआ विग्यान
गुरु के जैसे पुस्तकों, से ले सकते ग्यान
3
करते पुस्तक प्रेम जो, उनका बेड़ा पार
अंधकार हरती सदा, शिक्षा का उपहार

दिमाग

May 25, 2021 in Other

खाली छोड़ो खेत मत, उग आएगी घास
खाली है मस्तिष्क तो, शैतानों का वास
2
भरते रहे दिमाग में, अच्छे सदा विचार
मन प्रसन्न रहता तभी, सुख उपजे संसार

दोस्ती

May 25, 2021 in शेर-ओ-शायरी

कछुआ और खरगोश दौड लगाएगे
अधूरे हैं दोनों मंजिल कैसे पायेगे
मुश्किलें हो जाएगी आसान
जब दोनों दोस्त हो जाएंगे

विधाता

May 25, 2021 in मुक्तक

जुल्म अब सहा नहीं जाता है
दुख कितना कहा नहीं जाता
घर मे अब रहा नहीं जाता
कुछ करो हे विधाता
सबका दुनिया से बना रहे नाता
हर कोई रहे हँसता मुस्कुराता

कपूत

May 25, 2021 in शेर-ओ-शायरी

सब कुछ मान कर जो पालते रहे
बीपत्तियों का काँटा निकालते रहे
बुढ़ापा मे वो असहाय हो गए
कपूत घर से बाहर निकालते रहे

मैहर की मां शारदा

May 25, 2021 in Other

मैहर की मां शारदा, ऊँचा पर्वत धाम
बल बुद्धि विद्या दीजिए, जपते मां का नाम
2
मैहर की मां शारदा, महिमा अपरम्पार
भक्तो पर करिए कृपा, आए तेरे द्वार

दोहे =संसार

May 25, 2021 in Other

मेला है संसार ये, आते जाते लोग
जीवन का मकसद नहीं, करना केवल भोग
2
राम नाम आधार है, लेकर होना पार
क्षमा करो अपराध प्रभु, आए तेरे द्वार

भाई =दोहे

May 25, 2021 in Other

भाई हो तो भरत सा, सब कुछ कर दे त्याग
दुर्योधन की तरह जो, नहीं अलापे राग
2
भाई चारा सीखना, राम भरत को जान
भाई के खातिर करे, अपने सुख का दान

दोहे =विग्यान

May 25, 2021 in Other

बहुत बड़ा वरदान है, मानव का विग्यान
नए नए होते जहाँ, सदा हि अनुसंधान
2
चाकू है विग्यान पर, मारो मत इंसान
तब ही इसको कह सके, है अच्छा वरदान

आपदा =दोहे

May 25, 2021 in Other

मानव निर्मित आपदा, आई आज अनेक
बदलो अब व्यवहार को, कहता यही विवेक
2
आए जब जब आपदा, जान माल की हानि
करे प्रबंधन मिल सभी, भारत के सब ज्ञानि

श्रद्धांजलि =दोहे

May 25, 2021 in Other

कोरोना से वीरगति पाने वाले लोग
आँखो के आँसू कहे, कितने थे अनमोल
2
उजड़ गए परिवार जो, दुख ये कहा न जाय
अर्जुन सा श्री कृष्ण अब, हमको दो समझाय

गीता उपदेश =दोहे

May 25, 2021 in Other

गीता का उपदेश है, कर्म रखो अधिकार
अजर अमर है आत्मा, ईश्वर का उपकार
2
अर्जुन अपना काम कर, करो न सोच विचार
निर्धारित सब कुछ यहां, ईश्वर का संसार

दोहे =पवन पुत्र

May 25, 2021 in Other

सुरसा सा मुह खोलती कई समस्या आज
पवन पुत्र अब आय कर, करो राम के काज
2
पवन पुत्र विनती करे, भक्त सभी कर जोड़
आओ फिर से पापियों, नशे दीजिए तोड़

दोहे =अच्छे भाव

May 25, 2021 in Other

आए अच्छे भाव जब, सुख उपजे सब ओर
सुंदर सब लगने लगे, जैसे वन से मोर
2
मेरा मेरा मत करो, भूलो ना उपकार
तन मन धन जो कुछ मिला, ईश्वर के अवतार

दोहे =दुनिया

May 25, 2021 in Other

दुनिया है सुंदर बहुत, रचना है भगवान्
कैसे तू सुख पाएगा, कमी देख इंसान
2
अच्छाई को ग्रहण कर, शिक्षक सकल जहान
कमियों पर पर्दा पड़ा, कैसे हो कल्याण

दोहे =भाई चारा

May 25, 2021 in Other

ईर्ष्या करके मत जलो, तज दीजय अभिमान
क्रोध लोभ से दूर मैं, हो जाऊं भगवान्
2
भाईचारा खेत में, चलिए मन हे आज
सुख पाओगे बहुत तुम, और करोगे नाज

हरी डाल

May 25, 2021 in Other

वर्षा ऋतु में हो रही, गर्मी की वर्षात
हरी डाल मत काटिए, ऋतु कहती है बात
2
हरी डाल पादप कहे, सब कुछ करता दान
मुझसे कर ले दोस्ती, सुखी रहे इंसान

दोहे =पर्यावरण

May 25, 2021 in Other

प्रकृति संतुलन बिगड़ता, आते बाढ़ अकाल
संरक्षण पर्यावरण, कर लीजै तत्काल
2
दूषित पर्यावरण है, कहत पुकार पुकार
जीवन की रक्षा करो, आदत मनुज सुधार

धैर्य =दोहे

May 25, 2021 in Other

आया है संकट बड़ा, धैर्य धरे इंसान
सच्चाई का सामना, करना है बलवान
2
धैर्य परीक्षा होत है, सदा ही आपत काल
विचलित होना है नहीं, बाल न बांका हाल

उपहार

May 25, 2021 in Other

सब धर्मो का सार है, दया, त्याग, उपकार
मानव जो रक्षा करे, ये तीनो उपहार
2
सत्य, अहिंसा, ग्यान, है, आवश्यक अति जान
अपना कर इनको सदा, बनते हैं इंसान

दोहे =भारत

May 25, 2021 in Other

सत्य अहिंसा प्रेम है, भारत माता शान
देते दोनों शक्ति है, फौजी और किसान
2
भारत ने दुनिया किया, सदा बड़ा उपकार
शांति पक्ष लेता रहा, चले नहीं तलवार

New Report

Close