अलविदा 2020नववर्ष की चाहत में

नववर्ष आया है झूमो नाचो सब खुशियाँ मनाओ,
दहशत भरी 2020 की यादों को अब अलविदा कह जाओ |
नई उमंगे, नई उम्मीदों के साथ अपना पग खुशहाली की ओर बढ़ाओ,
बुरे वक्त में भी साथ निभाने का आओ अब ये कसम खाए |
बुरे वक्त अब तुमको जाना होगा, खुशियाँ अब तुमको अाना होगा,
बुरे वक्त में हम इतना संयम दिखाए |
कोरोना काल के सभी के सहादतों को तो हम भूलकर भी हम भूला ना पाएगें |
पर इस नववर्ष में उम्मीदों के किरण जगाएगें
आने वाले हर मुसीबतों का सामना हम हँसते- हँसते कर जाएंगे |
डॉक्टर ,जाबांज सिपाही और कोरोनाकाल के सभी सहयोगी का हम तहेदिल से करे सम्मान,
जिसनें अपनी जान जोखिम में डालकर कितनो की बचाई हैं जान |
नववर्ष की तहेदिल से हैं सबको शुभकामना,
साथ निभाए सबका, पूरा करे हर कर्तव्य अपना |
अलविदा 2020 नववर्ष की चाहत में,
सबको सुकून भरी ज़िन्दगी मिलें, और हर दर्द से मिले सबको राहत| |

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

New Report

Close