कविताएं

कविताऐं मुझे पढ़तीं हैं
या मैं कविताओं को
यह आज तक समझ नहीं आया
क्यूं मेरा किरदार
किसे कहानी को न भाया।
कभी रुकी कलम
तो कभी पेज भर आया
मैंने जितना लिखना चाहा
कभी उतना लिख नहीं पाया।
अंत में लिखूँगा उतना ही
जितना दुनिया ने सुनना चाहा मुझे जितना ही
ज्यादा स्याही, पन्ने बर्बाद नहीं करूंगा
मैं आपकी पसंद का खास ख्याल रखूंगा।
Here the lines define the deep thoughts in the mind of poet.The poet says that people never really understood the depth of words in the poem . He has so much things going on in his mind and wants to put down all in paper. At the end he chose to write only the content which will be understood by this world . He chose not to waste time on speaking words which society will never get