बर्बाद इश्क
वो इश्क के चक्कर में लाइलाज बैठे थे
करके इंग्लिश में पी एच डी बर्बाद बैठे थे
चौराहे के राहों में पलकें बिछा कर बैठे थे
प्यार के चक्कर में उनके इंतजार में बैठे थे
बड़ी उम्मीद थी उनको अपने प्यार के भरोसे पर
वो वेवफा निकली सर से पांव तक लेकर
प्यार की गम में सारी डिग्रियां धरी रह गई
जिसे जी जान से चाहा बिना मिले चली गई
यूं ही नहीं कोई बाबरा दिल लगाता है किसी से
कोई गहरी प्यार की प्रतिक्रिया मिली होगी उसे
पश्चाताप में दिवाना बाबरा पागल ही हो गया
इश्क के चक्कर में दुनिया से देखो बेगाना हो गया
अपनी जिन्दगी को करके प्यार में आबाद
दर दर भटकने के लिए दिलजला हो गया बर्बाद
महेश गुप्ता जौनपुरी
Good
बहुत बहुत धन्यवाद
Nice
बहुत बहुत धन्यवाद
Wah
Good