बाबुल की दुआ है साथ तेरे, आशीष है मां का पास तेरे ।

बाबुल की दुआ है साथ तेरे, आशीष है मां का पास तेरे ।
दुनिया की न लगे बला तुझे , ईश्वर की रहमत साथ तेरे ।।
जा-जा री बहना प्रातःबेला है संग तेरे -2

छाँव-छाँव में बीते जिन्दगी तेरी, चुँभे न काँटे तेरे किस्मत ।
हर दुखःतकलीफ हर ले ईश्वर तेरी, ईश्वर की साया है साथ तेरे ।।
जा-जा री बहना गरीबी न झाँके तेरे दर पे कभी-2

तु दीन-दुःखी के स्वामिनि बने, तेरे दर पे लगे संतों की जमघट ।
तेरे घर में सदा हो रामकथा , तु मीरा प्रभु दीवानी हो ।।
जा-जी री बहना तेरी धाम इस धरा पे स्वर्ग समान हो ।।

Related Articles

हम दीन-दुःखी, निर्बल, असहाय, प्रभु! माया के अधीन है ।।

हम दीन-दुखी, निर्बल, असहाय, प्रभु माया के अधीन है । प्रभु तुम दीनदयाल, दीनानाथ, दुखभंजन आदि प्रभु तेरो नाम है । हम माया के दासी,…

गरीबी

गरीबी एक एहसास है, इसमें एक मीठी सी दर्द है, रोज़ की दर्द में भी संतोष छिपी है, फकीरी में अमीरी का एहसास है, शायद…

बाबुल

बाबुल —————- ‌‌ याद आए बाबुल जब-जब तेरी, आंख भर आए तब तब मेरी। मैं चिड़िया थी अंगना तेरे, चहका करती सांझ सवेरे। गोद में…

Responses

New Report

Close