मुखौटे के पीछे

मुखौटे के पीछे !!

सब कुछ तो है मेरे पास, पर शायद कुछ भी नहीं

एक गाड़ी है, बैठ कर चल देता हूं

पर अकेले सफ़र करना डराता है मुझे

एक घर तो है, बड़ा सा

पर कमरों के दरवाज़े न जाने कब खुले थे

एक बड़ा सा बगीचा, घर के सामने

पर भंवरो को मेरा आना खलता है शायद

और फूल मुरझा गए हैं।

एक मुस्कुराहट के साथ जीवन व्यतीत कर रहा हूं

पर जीने का उत्साह नहीं

कोई रंग नहीं, उल्लास नहीं।।

कैसी यंत्रणा है ये, जिसमें जी रहा हूं मैं

बिखरे हुए पंखों को अब क्यों सी रहा हूं मैं

अब अतीत की डायरी को खोले हुए वर्षों बीत गए

पर कुछ अधूरे पल, लगता है मानो कल ही हुए

अब आज में जीने की आशा लिए ही मैं चल पड़ा हूं

लहरों में भीगी नाव है, पर अर्णव से भी लड़ रहा हूं

तम छंट रहा,

किरणें इशारा भोर का अब कर रहीं,

मैं रख कलम पहनूं मुखौटा… मुस्कान का।

मुखौटे के पीछे की व्याख्या इसी डायरी में है कहीं ।।

Related Articles

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

  1. I’m cherishing the way you described loneliness. If we read it carefully, it shows a really deep emotion that is hidden in your poem. The emotions and words are fully giving a vibe. That’s a great masterpiece!

New Report

Close