युग धारा

युग धारा

एक युग बीत चला है देखो
एक ऊर्जा शक्ति निकल रही
चीर भानू के किरणों को
चांदनी रोशनी फैला रही है

बरखा भी इठला रहा है
नभ अम्बर की छाया में
मुदित हुआ भुमण्डल सारा
बादल कि गर्जना में

मोर हुआ है व्याकुल सा
पपीहा प्यासा तड़प रहा
हवा बसंती बह रही है
फूलों पर भौंरे गुंज रहें

बसंती हवायें झूम रहीं
नभ तम के आंगन में
ओंस कि बूंदें चमक रहीं
धरा पर जैसे मोती की माला

महेश गुप्ता जौनपुरी

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

ऊर्जा स्रोत

ऊर्जा स्रोत ————- प्रिय! विद्युत सी है वाणी.. चल पड़ती है तो कानों में घुल… रूपांतरित हो जाती है मेरी हंसी और क्रोध में अनायास।…

Responses

New Report

Close