parchai
यूँ तो रोज़ खडी
होती हु उस सूखे किनारे पर
तेरा और उस धुप ढलने का इंतज़ार करती हु
इंतज़ार करती हु मेरी उस परछाई का
जो धुप ढल जाने के बाद
कोई दूर देश से घूम के आती हें
और जोर से थराके लगाकर
मुझे मुझसे ही जोड़कर
अगली सुबह उन् धुप की किरणों में मील जाती हें
घुल जाती हूं उन यादों में
जिसको रोज़ याद करती हुं
और फिर दुपहर ढलते ही
आजाती हु सूखे किनारे पर
और सुकून की तालाश करती हूं
This is a heartfelt Poem. It takes readers on a journey of longing, expectation.and finding relife in memories. The poet skillfully captures the essence of waiting for the sun to set and eagerly waiting for the arrival of their shadow, which arrives like a traveler from a distant land. The connection forged between the poet and the shadow is portrayed with a sense of excitement and yearning. The poet beautifully expressed that as the next morning came how the shadow mixe with the rays of the sun like the memories which we remember daily and as the sun sets it again comes as a beautiful shadow of life and their is excitement in the heart of the poet as the shadow comes. The poet tries to find relifes , calmness in the shadow. The language used is poetic and creat sense of rhythm and flow .
सुकून महज एक बिछड़े हुए यार की तरह है, जो लंबे अरसे से हमारे साथ था पर अब हमारे पास नहीं । आपकी यह कविता बिलकुल उस सुकून से मुलाकात करता है और कैसे वक्त से साथ वो बिछड़ता चला गया इसका आभास कराता है । आपने धूप का बहुत ही सुंदर तरह से रूपक की तरह इस्तेमाल किया है ।
वैसे तो यह कविता काफ़ी सुंदर है पर मेरी राय में आपको इस कविता को थोड़ा और आगे बढ़ाना चाहिए, मुझे इसका अंत थोड़ा एकाएक लगा । शायद मैं अपनी या किसी और की कहानी ढूंढना चाहता था । वैसे यह बात तो सही हैं की चाहे कितने भी दर भटक ले सुकून की तालाश एक सूखे किनारे पर ही की जाती है, शायद घर या परिवार के साथ ।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद अपने शब्दों में एक आम आदमी की भावनाओं को ढालने के लिए ।