बधाई यशोदा मैया

बधाई हो यशोदा मैया
आयो कान्हा तेरे द्वार
सुर नर मुनि करते
स्वागत है बारम्बार ।
जन्म लियो मथुरा जेल गृह में
पोषित भये देवकी के गर्भ में
आये दुष्ट कंश के करन संघार
बधाई यशोदा मैया आयो कान्हा तेरे द्वार ।
यशोदा के लाल कहाये
देखो कैसे सबखा मन हर्षाये
यशोदा के गोद खेलत है जग के पालनहार
यशोदा मैया आयो कान्हा तेरे द्वार ।
कभी ग्वालन संग माखन चुराये
यमुना तट पर वस्त्र छिपाये
गोपियन संग रास रचाये सृजनहार
यशोदा मैया आयो कान्हा तेरे द्वार ।
सुमन आर्या

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

चितचोर

मोहक छवि है कैसी, मनभावन कान्हा चितचोर की। माखनचोरी की लीला करते ब्रिज के माखनचोर की।। वसुदेव के सुत, जो वासुदेव कहाते थे नन्द बाबा…

माखनचोर

मात हमारी यशोदा प्यारी,सुनले मोहे कहे गिरिधारी नहीं माखन मैनु निरखत है,झूठ कहत हैं ग्वालननारी। मैं तेरो भोला लला हूँ माता,मुझे कहाँ चुरवन है आत…

Responses

New Report

Close