बधाई हो प्रधानमंत्रीजी
आप हमेशा सलामत रहें
अपना जन्मदिन मनाते रहे ।
आज वैश्विक मंच पे हमारे भारत को
गौरवपूर्ण स्थान दिलाया है आपने
एक उभरती शक्ति का अहसास,
अपनी एक अलग पहचान बनाने का
विश्वास हम सबो में जगाया है आपने
“एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के स्वप्न को
सही मायने में चरितार्थ करते रहें,
आप हमेशा जन्मदिन मनाते रहें ।।
आज कयी समस्याओं से है घिरे
कोरोना का कहर से है सहमे हुए
रोजगार का कोई ठिकाना नहीं
खाने-पीने का कोई ठिकाना नहीं
गरीबी , बेरोजगारी, को भगाते हुए
“सबका साथ सबका विकास “की मुहिम
सही मायने में धरातल पर चलाते रहे
आप हमेशा जन्मदिन मनाते रहें ।।
जमी पर उतारें अपने अभियानों, सद्प्रयासो को
मुहतोड़ जबाब दे, कुमारग, कुदृष्टि रखने वालों को
हर जायज कोशिश शुरू की मुकम्मल हो आपकी
बुझा पाए आग जो लगी है पड़ोसियों के नाम की
सजग हो, डर को प्रश्रय न दे, कर्म पथ पर चलते रहें
जोखिमों का सामना कर, भारत की प्रतिष्ठा बढाते रहे
आप हमेशा जन्म दिन मनाते रहे ।।
नि:संदेह, युवाओं का भारत हमारा है ये
बेरोजगार, असंतोष की लहरों से भरा है ये
सभी चाहते हैं हर हाथ को, योग्य काम मिले
उनकी क्षमता को सही अर्थों में पहचान मिले
नव भारत के निर्माण में सभी जन सहभागी बनें
बहुत सुंदर पंक्तियां
बहुत बहुत धन्यवाद
सुन्दर अभिव्यक्ति
बहुत बहुत धन्यवाद
Nice
बहुत बहुत धन्यवाद
ये तीन पंक्तियाँ छूट गयी थीं ।
कृपया कविता में इसे जोङ कर पढ़े ।
सादर धन्यवाद ।
” सक्रिय,सक्षम, त्यागी, वीर,व्रतधारी बने
बस आप युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते रहे
आप हमेशा जन्म दिन मनाते रहे ।। “
अतिसुंदर
प्रधान मंत्री जी के जन्म दिवस पर अत्यंत ख़ूबसूरत रचना