भारतीय सैनिक
लिखने को आज क्या है,
मन तो आज उदास है,
तेरी खामोशियों का एहसास है,
तू है बड़ा,हिम्मतवाला,
सीमाओं का है तू रखवाला,
देश उड़ने को तैयार है,
तेरे हाथ में परवाज है।
देशप्रेम की बात है,
आंखों में तेरे आस है,
तिरंगे का मान है,
तू देश का अभिमान है।
तेरी जो ललकार है,
युद्ध का शंखनाद है,
तेरा जो तेज है,
दुश्मन फिर बेहोश है,
माँ भारती का सपूत है,
तू युद्ध का शूरवीर है।
वास्तव में हमारी चैन की नींद के पीछे हमारे जवानों का अनमोल बलिदान होता है
उनके कारण ही हम सुरक्षित है
बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति
👍
nice
Very nice
अतिसुन्दर
Atisunder
🙏