माखन खाते पकड़े गए कन्हाई

यशोदा पूछ रही कान्हा से,
“लल्ला, मटकी से रोज़ – रोज़ माखन कौन चुराता है”।
लाड लड़ा के बोले कान्हा, डाल के गलबैयां मां के,
” मैं क्या जानूं , मैं हूं नन्हा बालक ,तू मेरी प्यारी माता है”।
मां बोली,” रहने दे कान्हा, हर दिन तेरा ही उलाहना आता है”
बलराम से पूछूंगी मैं, वो जो तेरा भ्राता है।
“ना मैया ना, बलराम तो झूठा है, वो कितना मुझे सताता है”
ये सब सुन के मैया मुस्काई,
माखन की मटकी एक कोने में रखवाई।
यशोदा की ज़रा देर आंख लग आई,
खटर – पटर सुन के मैया दौड़ के आई
माखन खाते पकड़े गए कन्हाई।
कान खींच के बोली मैया,”पकड़ी गई तेरी चतुराई” ।
कान्हा बोले________
” मारो ना मैया, मैं चाराऊंगा गैया,
सखाओं के लिए ले जाता हूं माखन,
मिलते हैं मुझे वो जमना के तीरे, कदम्ब की छैयां।
सखा मेरे भूखे हैं तो क्या पेट ना भरूंगा
तू भी ना रोक मैया, ऐसा तो में करूंगा”
यशोदा अपने लाल पे वारी- वारी जाए,
कान्हा तेरे गुण सदा ही ये जग गाए।

Related Articles

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

साँवला सलोना

साँवला सलोना चला, माखन चुराने को। मैया ने देख लिया, रंगे हाथ गिरधारी को। कान पकड़ के मैया, कहती हैं नंद से। क्यों चुराए है…

Responses

  1. सखा मेरे भूखे हैं तो क्या पेट ना भरूंगा
    तू भी ना रोक मैया, ऐसा तो में करूंगा”
    वाह अतभूत अभिव्यक्ती

  2. Most adorable lines…….

    ये सब सुन के मैया मुस्काई,
    माखन की मटकी एक कोने में रखवाई।
    यशोदा की ज़रा देर आंख लग आई,
    खटर – पटर सुन के मैया दौड़ के आई
    माखन खाते पकड़े गए कन्हाई.

    Keep it up👌.

  3. Very Nice lines…जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा श्री कृष्णा जय श्री कृजय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा श्री कृष्णा जय श्री कृजय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा श्री कृष्णा जय श्री कृजय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा श्री कृष्णा जय श्री कृजय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा श्री कृष्णा जय श्री कृजय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा श्री कृष्णा जय श्री कृजय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा श्री कृष्णा जय श्री कृजय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा I

    🕉

  4. जन्माष्टमी के लिए शुभ अवसर पर इतनी दूर सुन्दर कविता है के लिए बहुत बहुत बधाई

New Report

Close