हर हाउस वाइफ के दिल की बात

आज मम्मी ने एक बात बोली जो दिल को छू गई
जिसमें सवाल था छोटा-सा पर बात थी बड़ी गहरी
क्या मुझे भी कभी घर कामों से छुट्टी मिलेगी ?
क्या कभी हम कोई दिन बिना फिकरे आराम से बिताएंगी?
कभी हम भी बिना ज़िम्मेदारियों के खुल के मुस्काएंगीं क्या?
काम के बोझ से राहत हम भी कभी पाएंगीं क्या?
हम भी कभी अपने लिए वक़्त निकाल पाएंगी क्या?
कभी तो बिना चिंता के जीवन में राहत मिल पाएगी क्या?
कभी एक दिन बिना काम के हमें वो छुट्टी मिलेगी क्या?
संडे के सुबह से शाम तक की बिना काम की हर ख़ुशी मिलेगी क्या?
(09/07/24)…19.03
Responses