हिंदी दिवस पर चन्द पंक्तियाँ
हिंदी है भारत की भाषा,
मेरे देश की पहचान है।
हिंदी की श्रीवृद्धि हो,
ऐसा मेरा अरमान है।
हिंदी से हिंदुस्तान है,
हिंदी ही हमारी पहचान है।
यह वह भाषा है, जिसमें हम हॅंसते गाते हैं,
हिंदी में ही हम भारतवासी,
अपनी व्यथा-कथा सुनाते हैं।
आओ हम हिंदी का सम्मान करें,
हिंदी में मेरी चले लेखनी,
हिंदी का ही हम गुणगान करें॥
______✍गीता
हिंदी है भारत की भाषा,
मेरे देश की पहचान है।
हिंदी की श्रीवृद्धि हो,
ऐसा मेरा अरमान है।
हिंदी से हिंदुस्तान है,
—- कवि गीता जी की बहुत सुंदर और लाजवाब पंक्तियां
समीक्षा के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सतीश जी
बहुत सुन्दर
बहुत-बहुत धन्यवाद रोहित जी
बहुत ही सुन्दर
बहुत-बहुत धन्यवाद संदीप जी
बहुत खूब, शानदार लेखनी
हार्दिक आभार चंद्रा जी🙏
बहुत सुंदर
बहुत-बहुत धन्यवाद राजीव जी