शुभ हो, मुबारक हो नया साल आपको
ऐलान नया हो कोई, उद्घोष नया हो जज्बे भी नये हों और जोश नया हो हों राग नये से सभी , तान हो नई हौसले बुलंद हों, उड़ान हो नई मिल जाए नयेपन की एक मिसाल आपको शुभ हो, मुबारक हो नया साल आपको धरती से मिले धैर्य और अंबर से ऊंचाई पश्चिम से पूर्व तक दे खुशियां ही दिखाई उपहार हर जगह से सदा खास ही मिले उत्तर से भी दक्षिण से भी उल्लास ही मिले चारों दिशा से कर जाए निहाल आपको शुभ हो, मुबारक हो नया साल आपको व्यवहा... »