अनकही

दिल की दवात से

स्याही लहू का बहता रहा,

कभी वक्त ने मुझको लिखा,

कभी तारीख अपनी मैं लिखता रहा ।

 

कभी लिखा बेमुकद्दर दस्ताने-जीस्त अपनी,

कभी अस्क बहाती आरज़ूओं को कहता रहा ।

कभी लिखी खोई खनक ख्वाबों की,

कभी दर्द वसल का सहता रहा ।

 

पर लिख न पाया दूरियाँ उन फासलों की

जो दरमियाँ थी फलक और ज़मीं में,

और लिख न पाया दर्द उन पलों की

ख्वाईश जिसे जीने की, बदल न पाया यकीं में ।

 

लिख न पाया उस प्यास को

कागज़ों से रिसते लहू से जिसे भिगोता रहा ।

लिख न पाया उस अनजानी आस को

सीने के अन्तर में हरदम जो सोता रहा ।

 

कही हर बात जितनी वो चुप हैं, खामोश हैं ।

हर नज़्म मेरी, ज़िन्दगी के लगते अवशेष हैं ।

और कहने को थी जितनी बातें, जितने किस्से

वो आज भी अनकही, शेष हैं ।

Related Articles

Likhta hoon

जो दिल में उतर जाए ऐसे जज़्बात लिखता हूँ, रातों की नींदें चुरा ले ऐसे ख्वाब लिखता हूँ। हकीम नहीं हूँ मैं कोई साहब, पर…

Responses

New Report

Close