कविता

“बच्चे के जीवन में माँ का महत्व”
………………………………………….
माँ तपती धूप में ओस की फुहार है
माँ ममता है धरती का सबसे सच्चा प्यार है |
माँ है तो बचपन खिलखिलाता फूल है
माँ नही है तो जीवन में पग पग पर शूल है ||
इसलिए दुनिया मे भगवान का स्थान दूजा है
सच में माँ सर्वप्रथम घर की आरती है पूजा है ¦|
तो माँ का सम्मान ही नही पूजा करो
इससे बेहतर न कुछ है न कुछ दूजा करो..
संसार की सारी खुशियां तुम्हारी है
जब तक माँ तुम्हारे पास है
माँ नही है तो जीवन उदास है निराश है||
भगवान ने मनुष्य जीवन में वेदना बनाया
और उस पर मरहम के लिये ममता की संवेदना बनाया |
हमारे जीवन में ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है
यदि हमारे शीश पर माँ के हाथों का स्पर्श है दुलार है ||
उपाध्याय…
nice one
Nice