कालेज का नियम
मुक्तक- कालेज का नियम
———————————
अनजाने से पथ पर,
एक अनजाने से पहचान हुई,
दो दुनिया के थे दोनों,
मानों अंबर का मिलन धरती से हुई|
देखा उसको पहली बार,
भूल गया खुद होशो हवास,
सारी खुशियां संग संग थी,
पपीहा बन देख रहा-
अब स्वाति बरसे तो बुझती प्यास|
एक मिनट दो मिनट,
बीत गये चालीस मिनट,
टीचर आये चले गए,
भुल गया कालेज का नियम|
————————————
***✍ऋषि कुमार “प्रभाकर”—–
लगातार अपडेट रहने के लिए सावन से फ़ेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट पर जुड़े|
यदि आपको सावन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर सूचित करें|
Pt, vinay shastri 'vinaychand' - October 12, 2020, 8:03 am
बहुत खूब
Suman Kumari - October 12, 2020, 12:11 pm
सुन्दर
Geeta kumari - October 12, 2020, 5:04 pm
सुन्दर प्रस्तुतीकरण