*तुलसी है जीवन का अमिय*
तुलसी है जीवन का अमिय,
तुलसी है विष्णु को प्रिय
पावन पौधा तुलसी का,
प्रदूषण से बचाए
पूजनीय है इतना कि,
रोग कीटाणु पास ना आएं
सर्दी खांसी या है बुखार,
तुसली, औषधि गुण समेत है तैयार
तुलसी करती कम तनाव,
वृद्धि करती याददाश्त की
घर-आंगन में इसे लगाओ ।।
*****✍️गीता
तुलसी है जीवन का अमिय,
तुलसी है विष्णु को प्रिय
पावन पौधा तुलसी का
सुंदर पंक्तियां
बहुत बहुत धन्यवाद प्रज्ञा
अतिसुंदर
Thank you bhai ji🙏
Thank you bhai