बेकरार दिल
एक झलक और मुस्कुराहट तुम्हारी,
देती रहें खुशियां..
न हो युद्ध की तैयारी।
धड़कनें राग बजाती रहें,
अभी जिंदा है हम…
यह जताती रहे।
रौंनके बरकरार रहे,
क्या बात हो अगर ..
ता उम्र ..
तेरे प्यार में हम …
बेकरार रहें।
निमिषा सिंघल
लगातार अपडेट रहने के लिए सावन से फ़ेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट पर जुड़े|
यदि आपको सावन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर सूचित करें|
Pt, vinay shastri 'vinaychand' - January 7, 2021, 9:22 pm
,सुंदर