ज़िन्दगी
ज़िन्दगी तेरा शुक्रिया,
प्यारी सी सुबहे दी
तारों भरे आसमां का
आंचल दिया
खुशनुमा, हवाओं से सरोबार्
जो किया….
सोने चांदी के चम्मच ना सही
धूप की चुनौतियों भरे रास्तों पे..
चलने का साहस ,जो दिया…
जीवन की सांसों पर,
कर्ज है तेरा…
ज़िन्दगी तूने मुझे ,
है सब कुछ दिया……
वाह बहुत सुन्दर
बहुत सुंदर
Sunder rachna
Good
वाह बहुत सुन्दर
Nice
Good