जीवन का सफर
जीवन का सफ़र सुहाना है साथी,
गर साथ तुम्हारा है।
जीवन की इस बगिया में,
मैं तेरा सहारा हूं, तू मेरा सहारा है।
बच्चों की ज़िम्मेदारी करनी है पूरी,
अब ये काम हमारा है।
जीवन के अम्बर में तू मेरा उजला सितारा है।
जीवन का सफ़र सुहाना है साथी गर साथ तुम्हारा है
सुन्दर भाव
धन्यवाद जी🙏
बहुत सुंदर
बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
बहुत खूब
बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏
Nice
Thank you Kamla ji 🙏
Waah very nice
I’m obliged to you Piyush Ji Thank you