पुष्पों की अभिलाषा
हमने जीवन भर ही
कांटे वाले बीज बोये और
कांटे ही उगाए
कभी पुष्पों की अभिलाषा भी ना की,
परंतु बगीचे में जाने कहां से
सुंदर पुष्पों का पौधा उग आया !
रंग-बिरंगे पुष्पों से बगिया को महकाया
हमने कांटे बोलना बंद कर दिए अपने बगीचे को फूलों से सजाया।
बहुत खूब
आपका बहुत बहुत आभार