फिर क्या जीना फिर क्या मरना

rajendrameshram619@gmail.com
************************

जलने दो हृदय की वेदना,
विचलित मन से कैसे डरना |
हो जीवन संताप दुखों का,
फिर क्या जीना फिर क्या मरना ||
~~~~~00000~~~~~

युद्ध अनघ है मन के भीतर,
परितापों से प्राण पिघलते |
दूर करो असमंजस बादल,
मन पावक में कैसे जलते ||
धार बढा दो पराक्रमी तुम,
कुरुक्षेत्र सा जीवन लड़ना |
हो जीवन संताप दुखो का,
फिर क्या जीना फिर क्या मरना ||
~~~~~00000~~~~~

तुम में ज्वाला सूर्य सरीखी
हेतु धर्म तुम जल सकते हो |
पीर पराई थोड़ी समझो,
कष्ट दूर सब कर सकते हो ||
फिर पुण्य मिले कुछ नही मिले,
दीपक बनकर पथ पर जलना |
हो जीवन संताप दुखो का,
फिर क्या जीना फिर क्या मरना ||
~~~~~00000~~~~~

आनंद स्वतः मिल जाएगा,
हो दूर निराशा की बातें |
अपने दीपक तुम स्वयं बनो,
दूर करो अंधेरी रातें ||
कटु वचनों का बोझा लादे,
शुष्क हँसी फिर कैसे हँसना |
हो जीवन संताप दुखो का,
फिर क्या जीना फिर क्या मरना ||

***************************
रचना-राजेन्द्र मेश्राम “नील”

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

Responses

New Report

Close