भूख
भूखा गरीब का बच्चा
अपने गरीब पिता से कहा
पापा बहुत भूख लगी है
कहीं से रोटी ला दो
हमारी पेट की आग बुझा दो
पिता ने कहा -बेटा, चारो तरफ
करोना के क़हर है
सारी दुकाने बंद है
घर में अन्न नहीं है
कहाँ से आयेगा तुम्हारे लिए रोटी
रात भी काफी हो चुकी है
अभी सो जा बेटा
कल देखें कौन फरिश्ता आता है
बहुत सुंदर
सुंदर अभिव्यक्ति
सुन्दर अभिव्यक्ति
वाह बहुत खूब