संसार

संसार

कलह बडी हैं
बेदरंग दुनिया में
सलोने सपनो ने
मुझे हॅसना सिखाया
धुल भरी अॅखियो ने
रास्ता दिखाया
बेदर्द मचलती धुपो ने
मुझे लडना सिखाया
चुभती पैर में काटे
सच्चाई बतलाया
अधियारे संसार ने
प्रकाश जलाया
छल कपट की दुनिया ने
जीवन को रूलाया।

महेश गुप्ता जौनपुरी
मोबाइल – 9918845864

✍✍✍✍✍✍✍✍✍

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

चुभन

नज़रो में हो कंकड़ तो, रानाई चुभती है.. भरी बज़्म में चस्पा तन्हाई चुभती है.. जिस रिन्द को मयस्सर हो बस कफ़स की फर्श.. उसकी…

Responses

+

New Report

Close