साहस
यातनाओं से भरी जिंदगी के रास्तों पर,
अकेलापन की छाया ढ़लती चाँदनी संग साथ हो।
जब तन्हाई की गहराई में हो गमों की बारिश,
तो यादों के साथ हमेशा मेरी मुस्कान हो।
प्रेम की धूप में जब जीवन खिल उठे,
होंठों पर अपने मुस्कान का साथ हो।
हंसते रहो खुशी की लहरों में स्वाभिमान के साथ,
मुसीबतों के बादलों को तुम दूर करो आसानी से हाथों से।
खुदा का हुक्म मानो और प्यार से रवाना हो जाओ,
सबको अपनी खुशियों का हिस्सा बनाना हो।
प्रकृति के साथ मेल करो, एकता की नयी धरा खोलो,
खुशहाली से भरो पूरा जीवन, हर एक का दिल जीतो।
अच्छाई और सच्चाई के मार्ग पर चलने का आसरा बनाओ,
भ्रम और अंधविश्वास को दूर भगाओ।
सृष्टि के रंगों से जीवन को सजाओ,
प्रेम की गाथा सबके दिल में बजाओ।
हर रोज़ नयी उम्मीद के साथ जीना सीखो,
आगे बढ़ने का साहस रखो।
अपनी ख्वाहिशों की पंखों पर उड़ान भरो,
आशाओं के सागर में खो जाओ।
हिम्मत से जीने का आद
Responses