हम शिक्षक हैं -01

हम शिक्षक हैं शिक्षा की लौ दिखलाते हैं
देश के नौनिहालो में उम्मीद की किरण जगाते हैं ।
समाज की प्रतिष्ठा हमसे है
हम भारत भाग्य विधाता हैं
मुल्क का मान बढ़ाने को,
हम ज्ञान का सुमन खिलाते हैं
देश के नौनिहालो में उम्मीद की किरण जगाते हैं ।।
सभ्य नागरिक गढ़ने को
नैतिकता का पाठ पढ़ाते आये हैं
किसी क्षेत्र विशेष में बंधे नहीं
विश्व बंधुत्व का मार्ग दिखाते हैं
देश के नौनिहालो में उम्मीद की किरण जगाते हैं ।।

Related Articles

हिन्द की आभूषण

नैतिकता हिन्द की आभूषण है, परिचायक इसके प्रभु रामजी हैं l सीतामैया अग्नि परीक्षा दी l कैसी ये नैतिकता थी ? स्वार्थरहित पीड़ा थी l…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

कोरोनवायरस -२०१९” -२

कोरोनवायरस -२०१९” -२ —————————- कोरोनावायरस एक संक्रामक बीमारी है| इसके इलाज की खोज में अभी संपूर्ण देश के वैज्ञानिक खोज में लगे हैं | बीमारी…

शिक्षा ग्रहण करो, संत ज्ञानेश्वर भीमराव बनो

शिक्षा ग्रहण करो,संत ज्ञानेश्वर भीमराव बनों —————————————————- यदि मन में अभिलाषा है किसी विशेष कार्य, वस्तु ,लक्ष्य, पद प्रतिष्ठा के लिए और धरातल पर कोई…

Responses

New Report

Close