मेरी लाडली री बनी है तारों की तू रानी
नील गगन पर बादल डोले, डोले हर इक तारा
चांद के अंदर बढ़िया डोले ठुमक-ठुमक दर-द्वारा
कमला गाए बिमला गाए, गाए कुनबा सारा
घूँघट काढ़ के गुड़िया गाए, झूले गुड्डा प्यारा
बटलर नाचे, बैरा नाचे, नाचे मोटी आया
काले साहब का टोपा नाचे, गोरी मेम का साया
मेरी लाडली री बनी है तारों की तू रानी
Responses
You must be logged in to post a comment.
Social Login
nice
Thanks mohit 🙂
बहुत सुंदर रचना ढेरों बधाइयां
Wah
Good
Waah waah bahut khoob