बाबुल की दुआ है साथ तेरे, आशीष है मां का पास तेरे ।
बाबुल की दुआ है साथ तेरे, आशीष है मां का पास तेरे ।
दुनिया की न लगे बला तुझे , ईश्वर की रहमत साथ तेरे ।।
जा-जा री बहना प्रातःबेला है संग तेरे -2
छाँव-छाँव में बीते जिन्दगी तेरी, चुँभे न काँटे तेरे किस्मत ।
हर दुखःतकलीफ हर ले ईश्वर तेरी, ईश्वर की साया है साथ तेरे ।।
जा-जा री बहना गरीबी न झाँके तेरे दर पे कभी-2
तु दीन-दुःखी के स्वामिनि बने, तेरे दर पे लगे संतों की जमघट ।
तेरे घर में सदा हो रामकथा , तु मीरा प्रभु दीवानी हो ।।
जा-जी री बहना तेरी धाम इस धरा पे स्वर्ग समान हो ।।
वाह , बहन की विदाई की बेला पर भाव विभोर करती सुंदर रचना
शुक्रिया
Nice
सुन्दर रचना भाव
अति सुंदर