PRAKRITI KI SHOBHA …

प्रकृति की शोभा से बढ़के कोई शोभा न होता
रब तेरे जैसा यार जहां में कोई ना होता ।।
————————————————–
हरिश्चन्द्र की शोभा, तु सत्य बनके आया
राम बनके तुमने, सुग्रीव को उबारा
सुदामा की दीन-दशा देखके,
प्रभु तुमने अपना सर्वस्व मित्रता पे लूटाया
————————————————-
रब तेरे जैसा यार जहां में कोई ना होता ।।1।।
————————————————–
मित्रता की लाज तुझसे ही बची है जमीं पे
तुझे जो जिस रूप में भजे
उसे तु उसी रूप में मिले
मित्रता की लाज तुझसे ही बची है जमीं पे
————————————————
रब तेरे जैसा यार जहां में कोई ना होता ।।2।।
——————————————
तुम्हें कोई यार माने
तुम्हें कोई भाई माने
तुम्हें कोई साँई माने
पर तुम सबको सब-कुछ माने
—————————————
रब तेरे जैसा यार जहां में कोई ना होता ।।3।।
कवि विकास कुमार

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

  1. हरिश्चन्द्र की शोभा, तु सत्य बनके आया
    राम बनके तुमने, सुग्रीव को उबारा
    सुदामा की दीन-दशा देखके,
    प्रभु तुमने अपना सर्वस्व मित्रता पे लूटाया।
    — बहुत सुंदर भाव, बहुत लाजवाब प्रस्तुति

+

New Report

Close