अमृत
हलाहल मिला था तो,
अमृत भी मिलेगा
समुंद्र मंथन में,
सब कुछ मिलेगा l
घबराना नहीं है,
हिम्मत है रखनी
हमें ज़िन्दगी की जंग जीतनी है l
जब बढ़ जाएं बुरी शक्तियाँ ज्यादा,
हमें मिल-जुल कर इनको हराना हैl
डरना नहीं है किसी कीमत पर इनसे,
अपने मनोबल से इनको डराना है ॥
______✍गीता
इस समय के लिए अतिउपयुक्त रचना
बहुत बहुत धन्यवाद
यथार्थ प्रस्तुति
बहुत बहुत धन्यवाद भाई जी🙏
प्रेरणा।
आभार सर