Hai Aaj Bhi Yaad!!
हे आज भी याद ,
मेरे रूठ जाने पर तेरा वो मनाना,
मेरी ज़िद न खाने की और तेरा वो
हाथ पकड़ कर खाना खाने ले जाना!!
है आज भी याद ,
तेरा वो मुस्कुराते हुए घर आना और
मेरा नाम पुकारना आज मैं ये लाया हुं
और हमारा वो छुपकर खाना!!
है आज भी याद ,
मेरे एक बार बोलने पर ,
मेरी हर चीज तेरा वो लाना,
हमेशा मुझे खुश रखना !!
है आज भी याद ,
हम दोनों का बात-बात पर एक
दूसरे की टांग खींचना और
एक दूसरे को परेशान किए बिना
एक दिन भी न रह पाना!!
है आज भी याद ,
मेरे लिए तेरा हर खेल में हार जाना
और मुझे जिता देना !!
है आज भी याद ,
तेरा मेरी बनी हुई हर चीज की तारीफ करना
चाहे वो अच्छी ना हो !!
है आज भी याद ,
तेरा मेरी हर बात मानना और मेरे लिए सबसे
लड जाना !!
है आज भी याद ,
तेरा मुझपर आंख बंद करके भरोसा करना!!
है आज भी याद ,
तेरा मेरे दुखी होने पर दुखी होना और
हमेशा मुझे प्यार से बेटा बुलाना !!
है आज भी याद ,
मेरा हर बात पर तुझसे फोन करके
पूछना “पापा घर कब तक आओगे “!!
है आज भी याद ,
मेरा तेरे साथ मुस्कुराकर ज़िन्दगी जीना!!
Responses