नए साल ने दस्तक दी है
नए साल ने दस्तक दी है
आओ इसको हग कर लें ।
मन तन वचन ध्यान से
अपना सारा जग कर ले।
बीत गया सो बीत गया
कुछ सीख गए कुछ सिखा गया ।
कल का नहीं पता क्या हो
अपनों की कुछ दूरी मिटा गया।
माना कि बहुत सताया सबको
कल गया साल जो बीत गया।
पर हमने भी कुछ छीना उसका
वह तभी तो बाजी जीत गया।
धरती पर नहीं है हक केवल इंसानों का
सीख दे गया ये जाने वाला साल ।
अपने पराए की पहचान हो गई
खोखला साबित हो गया संबंधों का जाल।
अदृश्य करोना ने बदल दिया है
सबके जीवन जीने का तरीका।
स्वच्छ सतर्कता का पाठ बहुत पढ़ा
पर 2020 में ही आकर हमने सीखा।
वीरेंद्र सेन प्रयागराज
बहुत खूब, अति उत्तम रचना
बहुत खूब
सुन्दर रचना
बहुत लाजवाब अभिव्यक्ति
बहुत ही सुन्दर
NICE