पिकनिक
***** हास्य रचना*****
************************
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी,
वर्ष के अंतिम दिनों में ही सही
बच्चों की पिकनिक का कार्यक्रम बनाया है
आप सोच रहे होंगे,
ऐसे माहौल में ??
हमने सोचा………..
आखिर बच्चे ही तो हैं,
भूल गए अपना स्कूल
उन्हें याद दिलवाने को
पिकनिक मनाने,
स्कूल बुलवाया है
____✍️गीता
वाह वाह
समीक्षा हेतु सादर धन्यवाद भाई जी🙏
nice
Thank you sir
मैम ,मैं 18 वर्ष का एक कॉलेज स्टूडेंट हूँ
Ok , धन्यवाद संदीप जी मुझे नहीं पता था आपकी उम्र के बारे में ,तो अब से आपको सर नहीं कहूंगी sorry.
नहीं, मैम आपको सॉरी बोलने की आवश्यकता नहीं है
बहुत खूब
धन्यवाद प्रज्ञा
अच्छा किया
👍