सोचने वाली बात
एक बात तो सोचने वाली है
जरा तुम भी गौर फरमाओगे
किसी घायल की जो मदद करो
तो वीडियो कैसे बनाओगे
तुमसे ना होगा जाने दो
तुम वीडियो बनाते ही रहना
कोई मरता है तो मरने दो
तुम्हें कौन सा होगा दर्द सहना
अरे कायरों कुछ तो शर्म करो
कब तक तुम देश लजाओगे
हृदय विराट है देश मेरा
तुम इसका शीश झुकाओगे होगे
तुम्हारी इन्ही हरकतों से
इंसानियत शर्मसार है
तुम सेकी समझते इन सब की
बुद्धिहीनता की यह मिसाल है
रेलों पर स्टंट दिखाते हो
तब जी ना तुम्हारा घबराता है
परिवार की तुमको फिक्र नहीं
ना मौत का डर भी सताता है
ऐसा लगता है जिंदगी तुम्हारी
लाइक कमेंट पर चलती है
मदद करो तो लाइक करें सब
तब क्या मर्यादा घटती है
माना मैंने एक मंच है ये
जहां कला दिशा पकड़ती है
जिसे खो दे स्टंट के चक्कर में
तेरी जिंदगी इतनी सस्ती है
देखो तो ज्ञान भंडार है यहां
जिसे पा सकते हो मान से
पर भ्रम में तुम ना पड़ जाना
प्रयोग करो पर ध्यान से
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Nice
Thanks
वेलकम
Bahut khoob
🙏🙏🙏
Sahi kha
Ji🙏🙏
Nice
Thanks
Nice
Thanks