हक़ मेरी माँ को होता

“हक मेरी माँ को होता”
मेरी तकदीर में जख्म कोई न होता,
अगर तकदीर बनाने का हक मेरी माँ को होता,
मेरी तस्वीर पे आज धूल न होता,
अगर तस्वीर पोछने का हक मेरी माँ को होता,
मेरी आँखों में अश्क आया न होता,
अगर आँख सजाने का हक मेरी माँ को होता,
मेरी तकफिन में कोई वहम न होता,
अगर तकफिन बनाने का हक मेरी माँ को होता,
मेरी इमारत दुःखो से भरा न होता,
अगर इमारत भरने का हक मेरी माँ को होता,
मेरी नसीहत कोई फर्मान न होता,
अगर नसीहत देने का हक मेरी माँ को होता,
मेरी मुअल्लिमा का ऐसा तक्रिर् न होता,
अगर मुअल्लिमा बनने का हक मेरी माँ को होता,
लालजी ठाकुर दरभंगा
nice poem 🙂 🙂