न कहो बेटी पराई है
किसने कहा कि,
बेटी पराई है
ये वो शख्सियत है,
इस दुनियां की
जो मायके और ससुराल,
दोनों जगह ही छाई है
ससुराल में सब कहें,
क्या रौनक लगी है,
देखो, घर में बहू आई है
रसोई की महक से,
घर में हुई चहक से
पड़ोसी भी जान जाएं,
कि बेटी घर आई है
तो, न कहो कि बेटी पराई है
*****✍️गीता
सुंदर अभिव्यक्ति
धन्यवाद प्रज्ञा
वेलकम
वाह वाह बहुत सुंदर भाव
सादर धन्यवाद भाई जी 🙏
बहुत ही सुन्दर।
धन्यवाद अमित जी
Nyc
Thanks
धन्यवाद भाई