कयामत हो ही जाती है..!!
तुम्हारे नाम से दिल में
एक हलचल-सी मचती है
तुम होते हो जब पास
शराऱत हो ही जाती है
लगा ले लाख कोई
अपने दिल पर पहरे
हो जब महबूब इतना
खूबसूरत तो
मोहब्बत हो ही जाती है
तेरी यादों की गर्मी से
तपा करती हैं ये साँसें
जब पास में मौजूद हो
चाँद-सा हमदम
कुछ हो ना हो लेकिन
कयामत हो ही जाती है…!!
बहुत ही सुन्दर लय बद्ध शैली और बेहतर शिल्प ।प्रेम भाव से परिपूर्ण अति सुन्दर कविता
Thanks
बहुत उम्दा अभिव्यक्ति
Tq
उम्दा, वाह✍ क्या बात है
Tq
अतिसुंदर भाव
सुन्दर रचना