तुमको लिखा करूंगी
अब से मैं प्यार लिखूंगी
तो तुमको लिखा करूंगी
वो शामें मेरी ,जो तुम पर
उधार हैं , उन पर
ख्वाब लिखूंगी
तो तुमको लिखा करूंगी
वो गलियाँ जिन पर तेरे
वापस आने के निशान नहीं
उन पर इंतजार लिखूंगी
तो तुमको लिखा करूंगी
धड़क जो हुई कुछ तेरे नाम
सा सुन कर
उन पर एहसास लिखूंगी
तो तुमको लिखा करूंगी
कभी जो मायूसी मुझसे
आ लिपटी
उन पर शाद लिखूंगी
तो तुमको लिखा करूंगी
दर्द और ज़िन्दगी
दोनों तुमसे मिले
उन पर ख्याल लिखूंगी
तो तुमको लिखा करूंगी
जो न कह पाऊँगी अब
तुमसे कभी
उन पर कविता लिखूंगी
तो तुमको लिखा करूंगी ….
और इस तरह तुम्हारी
याद में
तुमको भुलाने
तुमको लिखा करूंगी….
अर्चना की रचना “सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास”
लगातार अपडेट रहने के लिए सावन से फ़ेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट पर जुड़े|
यदि आपको सावन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर सूचित करें|
Pt, vinay shastri 'vinaychand' - May 3, 2020, 6:56 pm
Nice
Dhruv kumar - May 5, 2020, 10:23 am
Nyc
महेश गुप्ता जौनपुरी - May 5, 2020, 7:48 pm
वाह बहुत सुंदर
Archana Verma - May 6, 2020, 9:37 pm
Thank you so much everyone
Abhishek kumar - May 8, 2020, 1:38 pm
👌👌