तू ही बता दे जिंदगी
कुछ खो गया है मेरा
या फिर
मैं खुद ही लुटा रहा हूँ
जिंदगी कहीं
चल तू ही बता दे जिंदगी
आज़ नहीं तो
कल किसी और मोड़ पे सही
मुझे कोई जल्दी नहीं
लेकिन तुम
इतनी भी देर मत करना
कि खो चुका हूँ मैं
खुद को ही कहीं।
—–कुमार बन्टी
Nice lines
Thnx
वाह बहुत सुंदर
Wow