तेरी वेवफाई थी बहुत ही निराली ।
तेरी वेवफाई थी बहुत ही निराली ।
तु जाते-जाते यूँ किसी को चाहा ।
मगर वो बंदा हुआ न किसी का ।
तेरी वेवफाई थी बहुत ही निराली ।।1।।
सख्श था वो बहुत भोला-भाला ।
तेरी मुहब्बत में आहें भरता था ।
तेरा नाम ले ले के दिन काटता था रात रोता था ।
तेरी वेवफाई थी बहुत ही निराली ।।2।।
मगर संगदिल तुम छोड़ा उसका ऐसे वक्त साथ छोड़ा ।
कि अब वो बेचारा रह न किसी का ।
तोड़ना न दिल किसी का ऐ दोस्त, यार मेरा ।
तेरी वेवफाई थी बहुत ही निराली।।3।।
कवि विकास कुमार
Nice
👌👌
Good